Uttar Pradesh : बदायूं जिले में दोहरे हत्याकांड का सनसनी मच गई। दो बहनों की बेरहमी से हत्या की गई है। इनमें से एक सात माह की गर्भवती थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

सात माह की गर्भवती समेत दो बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जरीफनगर थाना इलाके के गांव शेखुपुरा में मंगलवार रात दो बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। उनमें 22 वर्षीय लज्जावती पत्नी कमल सिंह सात माह की गर्भवती थी। उसका पति कमल सिंह हरियाणा प्राइवेट नौकरी करने गया था। 

अपनी छोटी बहन मंजू को अपने घर बुला लिया था।

Uttar Pradesh : घर पर लज्जावती की मदद करने वाला कोई नहीं था। जिससे उसने करीब 20 दिन पहले अपनी छोटी बहन सात वर्षीय मंजू निवासी ग्राम मोहकमपुर जिला संभल को अपने घर बुला लिया था। बताते हैं कि मंगलवार रात लज्जावती और मंजू अपने घर के बाहर पड़ी झोपड़ी में एक ही चारपाई पर सो रही थी। 

ये भी पढ़ें : Gyanvapi : ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की सुनवाई जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में होगी।

Uttar Pradesh : आरोप है कि कमल सिंह के दो भाइयों ने दोनों बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और मौके से वह भाग गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोनों आरोपियों ने अपनी-अपनी पत्नियों को पीटा था। जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी। 

Uttar Pradesh : पुलिस दोनों आरोपियों को थाने भी ले गई थी लेकिन देर शाम उन्हें छोड़ दिया था। उनकी पत्नियां तो घर पर नहीं मिली लेकिन उन्होंने कमल सिंह की पत्नी और साली को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फिलहाल आरोपियों का परिवार फरार है। हरियाणा से कमल सिंह आ गया है। अभी उसने कोई तहरीर नहीं दी है।

Resource : https://bit.ly/3ECuV0s