Uttar Pradesh : रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो गई। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक आमने-सामने टकरा गए।

रेयान पब्लिक स्कूल के सामने दोनों ट्रकों में भिड़ंत हो गई

Uttar Pradesh : रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो फतेहपुर और एक सुल्तानपुर का रहने वाला था। एक घायल भी फतेहपुर जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक सुल्तानपुर की तरफ से आ रहा था जबकि दूसरा रायबरेली की तरफ से आ रहा था।

मृतकों में दो फतेहपुर और एक सुल्तानपुर का रहने वाला था। एक घायल भी फतेहपुर जिले का रहने वाला है।

Uttar Pradesh : रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर रेयान पब्लिक स्कूल के सामने दोनों ट्रकों में भिड़ंत हो गई। इसमें फतेहपुर जिले के शेरमई गांव निवासी पिंटू (22) और बनपुरवा गांव निवासी विनोद (20) और सुल्तानपुर के रहने वाले रमेश (35) की मौत हो गई, जबकि फतेहपुर के बनपुरवा गांव के रहने वाले विजय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

और पढ़ें…… Nautanwa News : नौतनवां के व्यापारी को तमंचा सटा चार लाख रुपये लूटे, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh : घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ वंदना सिंह ने बताया कि मृतकों में चालक और क्लीनर हैं। इनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। उनके आने पर ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। शवों को लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Resource : https://bit.ly/3XFzOfY