Uttar Pradesh : सात और 12 साल के दो बच्चों को चोरी करने के आरोप में रस्सी से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरोप है कि बच्चों को रस्सी में पांच घंटे तक बंधक बनाकर अमानवीय तरीके से उनकी पिटाई की गई।
रस्सी से बांधकर 5 घंटे तक बनाए रखा बंधक
Uttar Pradesh : यूपी के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरयासुजान बाजार में शुक्रवार को एक व्यक्ति द्वारा सात और 12 साल के दो बच्चों को चोरी करने के आरोप में रस्सी से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरोप है कि बच्चों को रस्सी में पांच घंटे तक बंधक बनाकर अमानवीय तरीके से उनकी पिटाई की गई। वीडियो वायरल होने और तहरीर पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। दोनों बालकों से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। ये भी पढ़ें : Uttar Pradesh : सात माह की गर्भवती समेत दो बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
12 साल के दो बच्चों को चोरी करने के आरोप में रस्सी से बांध
Uttar Pradesh : तरयासुजान बाजार निवासी वीरेश गुप्ता बाजार में ही कबाड़ की दुकान चलाता है। कुछ दिन पहले उसकी दुकान से विद्युत के कुछ उपकरण चोरी हो गए थे। वीरेश को शक था कि तरयासुजान बाजार निवासी दो परिवार के बालकों ने ही उसकी दुकान से उपकरणों की चोरी की है। बालकों में एक की उम्र 12 वर्ष और दूसरे की सात वर्ष बतायी जा रही है। शुक्रवार दोपहर दोनों बालक दिख गए। इसके बाद वीरेश ने दोनों को पकड़ लिया और रस्सी में बांधकर चोरी की बाबत उनसे पूछताछ करने लगा।
दोनों बालकों को पांच घंटे तक रस्सी में बांधकर रखा
Uttar Pradesh : आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने दोनों बालकों को पांच घंटे तक रस्सी में बांधकर रखा और पूछताछ के दौरान दोनों की अमानवीय तरीके से पिटाई करता रहा। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि, वायरल वीडियो में बच्चे बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं। उसमें पिटाई जैसी बात नहीं है। पुलिस ने दोनों बालकों से पूछताछ की। बाद में एक बालक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है
Resource : https://bit.ly/3gdSNwU