सार
Gorakhpur News : श्रद्धालु विशेष रूप से पूजा करेंगे। शिव मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचे। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हुए हैं। सर्वाधिक भीड़ ईटहिया शिव मंदिर में होगी। इसके अलावा अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालु विशेष रूप से पूजा करने पहुंचेंगे।
विस्तार
सावन का अंतिम सोमवार आज है। श्रद्धालु विशेष रूप से पूजा करेंगे। शिव मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचे। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हुए हैं। सर्वाधिक भीड़ ईटहिया शिव मंदिर में होगी। इसके अलावा अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालु विशेष रूप से पूजा करने पहुंचेंगे Gorakhpur News।
शहर में सिचाई कालोनी शिव मंदिर पर श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। कटहरा, बड़हरा, बउरहवा बाबा शिव मंदिर में सोमवार को जल चढ़ाने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचेंगे। निचलौल क्षेत्र के ईटहिया शिव मंदिर पर अधिक संख्या श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। नेपाल के त्रिवेणी धाम से जल लेकर श्रद्धालु जल लेकर ईटहिया पहुंचेंगे। निचलौल क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है Gorakhpur News।
आस्था का प्रतीक है प्राचीन शिव मंदिर
फरेंदा क्षेत्र के लेजार महदेवा का प्राचीन शिव मंदिर लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है। जहां प्रत्येक सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ती है। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मनौती पूरा होती है। सावन माह में दूर दराज से जलाभिषेक करने पहुंचते है। फरेंदा क्षेत्र के लेजार महदेवा का प्रसिद्ध मंदिर का विशाल शिवलिंग लोगों के आस्था का केंद्र है। जहां लोग जलाभिषेक करने पहुंच कर मनौती मांगते हैं Gorakhpur News।
कथा के अनुसार क्षेत्र के किसान जब कभी भी सूखे की मार झेलते हैं तो बउरहवा बाबा मंदिर को जल से भरते हैं तब बारिश जरूर होती है। सावन में भोर से ही श्रद्धालुओं की कतार जल चढ़ाने के लिए लग जाती है। गांव के पूर्व प्रधान विनोद चौधरी ने मंदिर की भव्य रूप दिया। मंदिर का जीर्णोद्धार कराया।
Resource: https://www.amarujala.com