District Panchayat: महराजगंज, निज संवाददाता। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक बुधवार को जिला पंचायत सभागार में हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल कह अध्यक्षता में चार विधायकों व सीडीओ की मौजूदगी में हुई बैठक में सदस्यों की मांग पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कार्य योजना को सदन ने स्वीकृति दी। साथ ही निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत की ओर से सभी थानों में अतिरिक्त महिला शौचालय बनवाया जाएगा District Panchayat।
जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सीडीओ-मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गौरव सिंह सोगरवाल, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी समेत जिलास्तरीय अधिकारी की मौजूदगी में सदन की कार्यवाही शुरू हुई। जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने की मांग की। इस पर सीडीओ ने सभी सदस्यों के क्षेत्र में कार्य कराए जाने का प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कार्ययोजना को सदन ने स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही जनपद के सभी 19 थानों पर अतिरिक्त महिला शौचालय के निर्माण व मल्टीपर्पज वेहिकल/कैटिल कैचर की खरीद को भी मंजूरी दी गयी। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत खरीदे गए झंडों के लिए एक लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त करने की सहमति भी सदन ने दी District Panchayat।
इस दौरान नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सड़कों को दुरूस्त कराने व फरेंदा विधायक वीरेंद्र सिंह ने चकबंदी प्रक्रिया को नियमानुसार किसानों के हित में कराने की मांग रखी। 2014 से 2017 तक बने शौचालयों की जांच कराने की मांग भी उठी। बैठक के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने महिलाओं के सुरक्षा, स्वावलंबन व सम्मान पर जोर दिया। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी रमेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन वर्मा, सुरेश चंद्र साहनी, अनुपमा, पुनीता, रामसमुझ, अमित, सबीरून, राजाराम, अमरनाथ,बाबूराम, अनवर, रामसेवक,दीपक, रमावती, राबिया, प्रेमशंकर, अभय आदि मौजूद रहे District Panchayat।
विधायकों ने भी उठाया मुद्दा
सदन की बैठक में विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया व विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी ने किसानों की फसलों को जंगली जानवारों से बचाने के लिए तारबंदी/बाड़बंदी का मुद्दा उठाया। बताया कि तारबाड़ नहीं लगने से किसानों की मेहनत बर्बाद हो जाती है। विभाग कार्ययोजना बनाकर तारबाड़ लगवा सकते हैं। सदर विधायक ने सिसवा क्षेत्र में कई एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की भी मांग रखा। विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने हैंडपंपो को रिबोर कराने का सुझाव दिया District Panchayat।
महिला सदस्यों ने उठाई आवाज
मुख्य विकास अधिकारी के अनुरोध पर महिला सदस्यों ने भी अपनी अपनी बात रखी। उन्होंने सदन के सामने अपने क्षेत्र की समस्या को बताया। महिला सदस्य बिन्द्रा, अनुपमा, पुनीता समेत अन्य महिला सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाया और उनके निस्तारण का अनुरोध किया। सदन ने उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आगे से बैठक में केवल नामित सदस्य/निर्वाचित सदस्य ही सदन की बैठक में भाग लेंगे न कि उनके प्रतिनिधि। उन्होंने महिला सदस्यों से अनुरोध किया कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को खुद उठाएं District Panchayat।
Resource: https://bit.ly/3PN2oHs