Live Updates Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश में बांधों से छोड़े जा रहे पानी और मध्‍य प्रदेश- राजस्‍थान की नदियों में उफान के चलते वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई हिस्से बाढ़ से घिर गए हैं। वहीं प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्‍तार लगातार बढ़ रहा है। यहां जानिए यूपी के सारे अपडेट Live Updates।

भूपेंद्र चौधरी देगे योगी मंत्रीमंडल से इस्तीफा

मंत्रिमंडल में पंचायती राज मंत्री है भूपेन्द्र चौधरी। आज CM से मुलाकात के बाद दे सकते हैं इस्तीफा। यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए हैं भूपेंद्र चौधरी। बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है लागू। कुछ दिन पहले ही भूपेंद्र चौधरी को यूपी बीजेपी का नया अध्‍यक्ष बनाया गया है Live Updates।

अयोध्‍या में पकड़ा गया तेंदुआ, वन विभाग ने लगाया था‍ पिंजरा

अयोध्या में कई दिनों की मशक्कत के आखिरकार पकड़ा गया तेंदुआ। वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में कैद हुवा तेंदुआ। कई दिनों से कैंट क्षेत्र में बना हुआ था दहशत का पर्याय।

यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी आ रहे लखनऊ, स्‍वर्ण शताब्‍दी ट्रेन में हैं सवार

यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्‍यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी आज पहली बार लखनऊ आ रहे हैं। वह नई दिल्‍ली से स्‍वर्ण शताब्‍दी ट्रेन से आ रहे हैं। पूरे लखनऊ में उनके स्‍वागत के लिए जगह जगह होर्डिंग्‍स और बैनर लगाए गए हैं Live Updates।

उन्‍नाव में आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर हादसा, 9 लोग घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसा। दिल्ली से बिहार जाते समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी। 5 बच्चे, दो महिलाएं, दो पुरुष सहित 9 लोग हुए गंभीर रूप से घायल। 12 अगस्त को बिहार से दिल्ली घूमने गया था परिवार। वापस लौटते समय चालक को झपकी आने से हुआ हादसा Live Updates।

वीआरएस मांगने वाले 3 आईएएस अफसरों की विजिलेंस रिपोर्ट तलब

रेणुका कुमार, जूथिका पाटणकर और विकास गोठलवाल में व्यक्तिगत कारणों से किया है आवेदन। 5 साल में इनकी तैनाती वाले विभागों से भी मांगी जाएगी एनओसी। नियुक्ति एवं कार्मिक विभागो में मांगी एनओसी। 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार अगले साल जून में है रिटायरमेंट। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस भेजे जाने पर अभी तक उन्होंने नहीं किया ज्वाइन। कौशल विकास एवं उद्धम मंत्रालय में अपर सचिव जूथिका पाटणकर का रिटायरमेंट जनवरी 2024 में है। विकास गोठलवाल की सेवा फरवरी 2038 तक की है। गोठलवाल 13 सितंबर 2021 से स्टडी लीव पर चल रहे हैं Live Updates।

यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था को ए‍क ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का प्रयास: एके शर्मा

यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा का कहना है कि देश में सकल घरेलू आय (जीडीपी) में करीब 65 प्रतिशत योगदान अपने प्रदेश का है। यहां एक तिहाई जनता का अर्थव्यवस्था में दो तिहाई से अधिक योगदान है। नगरीय ढांचे में तेजी से विकास हो रहा है। इसलिए हमें नगरीय क्षेत्रों का और अधिक विकास करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नगरों को मजबूत बनाने का काम कर भी रही है। इसी आधार पर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा Live Updates।

विधानसभा में बांके बिहारी हादसे का मुद्दा उठाएंगे अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को वृंदावन आए। यहां मंदिरों के दर्शन करने के दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के चेहरे के सवाल पर कहा कि यूपी की सीटें तय करेंगी कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा। अखिलेश यादव ने सभी को आश्वस्त कराया कि वह विधानसभा में बांके बिहारी भगदड़ मुद्दे को उठाएंगे। यादव ने भी कहा कि वह मृतकों को 50-50 लाख रुपए के मुआवजे की भी मांग करेंगे Live Updates।

जालौन में बाढ़ का सितम, यमुना में बह गया बेटा

7 वर्षीय बेटे की भूख मिटाने की खातिर पास के घर में जा रहा था पिता। हाथ छूटने से उफनाती यमुना में समाया बेटा हुई मौत। देखते-देखते काल के गाल में समा गया 7 वर्षीय मासूम बालक। बच्चे के पानी मे बह जाने के बाद घर में मचा कोहराम। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुचे। मृत अवस्था मे बच्चे का शव किया गया बरामद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के लोहई गांव की घटना।

एटा में तड़के पुलिस मुठभेड़, पैर में लगी गोली

एटा के मारहरा थाना क्षेत्र के गांव कुटेना माफी में सोमवार की सुबह 5:30 बजे के करीब एसओजी और मारहरा थाना पुलिस की दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में लेकर आई। यहां उसका उपचार चल रहा है। घायल बदमाश कासगंज जनपद के सोरो थाना क्षेत्र के गांव पैसोइ का निवासी है Live Updates।

रायबरेली में पति को दी गई तालिबानी सजा

रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र के भगवान बकस खेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए ससुराल पहुंच गया। हाथ में बांका लेकर पहुंचने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद परिजनों ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसे एक बिजली के खंभ में बांध दिया गया जिसके बाद उसे तालिबानी सजा दी गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त कराया। और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है Live Updates।

Resource: https://bit.ly/3TseBEy