State Level : बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के लिए बना भोजन शौचालय में रखने और अधपके चावल परोसने के मामले में शासन ने सख्त रुख अपनाया है। शासन ने खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया है, साथ ही खाना बनवाने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा खाना परोसने का कार्य करने वाले विभागीय कर्मियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता
State Level : वहीं जिला स्तर पर भी इसकी जांच शुरू कर दी गई है। जिला अधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्र ने मंगलवार को स्टेडियम पहुंचकर निलंबित खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना और कुछ खिलाड़ियों से बात की।
State Level : अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि इस मामले को शासन ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि खाना बनाने व खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करते हुए भविष्य में काम न देने की सख्त चेतावनी दी गई है, साथ ही खेल निदेशक को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के अधीनस्थ इस कार्यक्रम में खाना परोसने का कार्य करने वाले विभागीय कर्मियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को चेतावनी दी है कि खिलाड़ियों को सुविधा देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विज्ञापन
State Level : उधर, इस मामले में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जांच अधिकारी बनाया है। उन्हें जांच करते हुए जरूरी तथ्यों के साथ तीन दिन में आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है। उन्हीं के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने अनिमेष सक्सेना से पूछताछ की। कुछ जगह की कबड्डी खिलाड़ी भी बुलाई गई थीं, जिनसे भी उन्होंने भोजन के बारे में पूछा। उन्होंने खेल अधिकारी से प्रतियोगिता में शामिल हुई सभी टीमों के कोच के नंबर उपलब्ध कराने को कहा है।
जांच को लेकर अपर जिलाधिकारी रजनीश मिश्र ने बताया कि मामले में जिलाधिकारी द्वारा जांच कराई जा रही है, जिसमें उन्हें जांच अधिकारी बनाया गया है। इसी संबंध में स्टेडियम पहुंचकर संबंधित अधिकारी और कुछ खिलाड़ियों से बात की गई है। तीन दिन के भीतर जांच आख्या सौंप दी जाएगी। विज्ञापन
Read More : Lucknow: लखनऊ के हजरतगंज में शुक्रवार को बड़ा हादसा, नौ लोगों की मौत, दो लोग घायल !
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
State Level : राष्ट्रीय लोक दल के खेल प्रोत्साहन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौधरी नीरपाल ने खेल अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने खेल निदेशक को पत्र लिखते हुए स्टेडियम को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया है। उनका आरोप है कि स्टेडियम में बाहरी प्रशिक्षकों का बोलबाला है, जो स्टेडियम का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों से मोटा पैसा वसूल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा अधिकारियों के साथ ही पूर्व के खेल अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है।
पूर्व एथलीट का पक्ष
State Level : पूर्व एथलीट संदीप पुंडीर का कहना है कि जिस शौचालय में भोजन रखने को लेकर बवाल मचा है। स्टेडियम में जब भी भोजन तैयार होता है, उसी शौचालय में रखा जाता है और वह ऐसा कई साल से देखते आ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व के अधिकारियों के कार्यकाल में खिलाड़ियों का कई तरह से उत्पीड़न और शोषण होता रहा है। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है !