Prophet Muhammad Row: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाले टी राज की रिहाई के बाद बयान से आहत लोगों ने सड़कों पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया.
Prophet Muhammad Row: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार बीजेपी विधायक टी राज सिंह (T.Raja Singh) को कोर्ट ने जमानत दे दी जिसके बाद उनकी रिहाई के आदेश देते हुए रिहा कर दिया गया. टी राजा की रिहाई की खबर आते ही एक ओर जहां उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी तो वहीं दूसरी ओर उनके बयान से आहत हुए लोगों में उनकी रिहाई के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला Muhammad Row.
टी राजा के घर लौटते ही उनके समर्थकों की भीड़ विधायक के घर के बाहर जुट गई. वहीं उनके बयान से गुस्साएं लोगों ने सड़क पर उतर कर देर रात तक प्रदर्शन किया. हैदराबाद (Hyderabad) में टी राजा के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और उनकी फांसी की मांग की गई. हैदराबाद के चार मीनार (Charminar) पर तैनात पुलिस बल की गांड़ियों पर भी इन गुस्साएं लोगों ने हमला करते हुए तोड़फोड़ की Muhammad Row.
‘सर तन से जुदा’ के लगे नारे
वहीं, टी राजा के बयान और उनकी रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन की कई विडियो सामने आयी है. इन विडियों में लोग ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए भी दिखे साथ ही ‘फांसी’ देने के भी नारे लगाए गए. बता दें, टी राजा की विवादित टिप्पणी को लेकर पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. साथ ही पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए Muhammad Row.

पैंगबर मोहम्मद पर की विवादित टिप्पणी
बताते चले, टी राजा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर बात करते हुए सुनाई दिए. इस दौरान उन्होंने पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की. बता दें, इससे पहले बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी इसी तरह पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद उन पर पार्टी ने एक्शन लेते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं, देशभर में नूपुर शर्मा के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिला था.
Resource: https://www.abplive.com