Nepal-plane-crash-eye-witness : में हुए हादसे को लेकर एक बयान भी सामने आया है (Nepal Plane Crash Eye Witness). वो बताता है कि उसने क्रैश साइट पर किसी की रोने की आवाज सुनी..वो मदद के लिए आवाज लगा रहा था. एक शख्स ने बताया कि प्लेन में आग लगी हुई थी और लपटें इतनी तेज थीं कोई भी पास नहीं गया

AP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय निवासी बिष्णु तिवारी प्लेन क्रैश के बाद रेस्क्यू टीम की मदद करने घटनास्थल पर पहुंचे. बिष्णु ने बताया की घने धुएं और भयंकर आग की वजह से कुछ भी नहीं दिख रहा था.

Nepal-plane-crash-eye-witness एक अन्य गौरव गुरुंग हादसे के वक्त कुछ दूरी पर अपने घर की छत पर खड़े थे. उन्होंने प्लेन को क्रैश भी होते देखा. वो बताते हैं की प्लेन हवा में तेजी से घूम रहा था. गौरव के मुताबकि, प्लने भी आगे की तरफ से जमीन पर जा गिरा और खाई में जाकर क्रैश भी हो गया.

हादसा किस वजह से हुआ इस बात की जानकारी आज तक सामने नहीं आई है. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक, घटना के वक्त मौसम भी साफ था.

हादसा किस वजह से हुआ इस बात की जानकारी आज तक सामने नहीं आई है Nepal-plane-crash-eye-witness

Nepal-plane-crash-eye-witness : बता दें, की एयरलाइंस का ये विमान पोखरा हवाई पट्टी पर लैंड करते समय क्रैश भी हुआ. विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया. ये हादसा 15 जनवरी को 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ.था खबर है कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले ही प्लेन क्रैश हो गया. अब तक 69 शव बरामद भी किए जा चुके हैं.

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि विमान में 15 विदेशी नागरिकों समेत कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य भी थे. विदेशियों में पांच भारतीय, चार रूसी, दो दक्षिण कोरियाई और आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस का एक-एक नागरिक भी था. प्लेन क्रैश में पांचों भारतीयों की मौत भी हो गई.