Nautanwa News : महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बा स्थित वार्ड नंबर-24 निवासी आजाद कुमार वर्मा मोबाइल फोन की दुकान चलाते हैं। बृहस्पतिवार को निजी कार से गोरखपुर शहर में खरीदारी करने आए थे। रात में लौटते समय मानीराम रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों ने कार को रोक लिया।
बृहस्पतिवार की रात बदमाशों ने नौतनवां के व्यापारी को तमंचा सटाकर 4 लाख रुपये लूट लिए।
Nautanwa News : गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके के मानीराम क्रॉसिंग के पास बृहस्पतिवार की रात बदमाशों ने नौतनवां के व्यापारी को तमंचा सटाकर 4 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तोड़फोड़ व लूट की धारा में केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है।
नौतनवां कस्बा स्थित वार्ड नंबर-24 निवासी आजाद कुमार वर्मा मोबाइल फोन की दुकान चलाते हैं
Nautanwa News : जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बा स्थित वार्ड नंबर-24 निवासी आजाद कुमार वर्मा मोबाइल फोन की दुकान चलाते हैं। बृहस्पतिवार को निजी कार से गोरखपुर शहर में खरीदारी करने आए थे। रात में लौटते समय मानीराम रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों ने कार को रोक लिया।
Nautanwa News : तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए शीशा तोड़ दिया। जेब में रखे चार लाख रुपये लेकर आरोपित फरार हो गए। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला लेन-देन का सामने आया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
Resource : https://bit.ly/3XBPkd5