Centre State Science Conclave
सेंटर-स्टेट साइंस कान्क्लेवयह कान्क्लेव केंद्र और राज्य में सहयोग तंत्र को मजबूत करेगा। पीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कान्कलेव में देशभर के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री और सचिव ने हिस्सा लिया।
Also read…Haryana: महेंद्रगढ़-सोनीपत में डूबने से सात की मौत, मृतकों में चार बच्चे भी शामिल, सीएम ने जताया दुख
सेंटर-स्टेट साइंस कान्क्लेव नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन (Centre State Science Conclave) का उद्घाटन किया। पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज 21वीं सदी के नए भारत के विकास के लिए विज्ञान सभी क्षेत्रों के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। देश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह का यह पहला कान्क्लेव केंद्र-राज्य समन्वय और सहयोग तंत्र को मजबूत करेगा।
जय जवान-जय किसान के साथ अब जय विज्ञान भी…
सेंटर-स्टेट साइंस कान्क्लेव पीएम ने कहा कि जब ज्ञान और विज्ञान से हमारा मेल होता है तब संसार की सभी संकटों से मुक्ति का रास्ता अपने आप खुल जाता है। उन्होंने कहा कि समाधान और नवाचार का आधार विज्ञान ही है। इसी प्रेरणा से आज का नया भारत, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ ही जय अनुसंधान का आह्वान करते हुए आगे बढ़ रहा है।
resource…https://www.jagran.com/news/national-pm-modi-virtually-inaugurate-centre-state-science-conclave-23057888.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component