Maharaj Ganj : कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गेरमा में शुक्रवार को दोपहर गांव के युवक को दिन दहाड़े बाइक सवार हमलावर चाकू मारकर फरार हो गए। घायल को सिसवा पीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गेरमा में शुक्रवार को दोपहर गांव…
Maharaj Ganj : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव का लगभग 18 वर्षीय सचिन पांडेय पुत्र मोहन अपराह्न करीब डेढ़ बजे अपने एक दोस्त के साथ गेरमा नहर से गांव की ओर पैदल जा रहा था। इसी बीच अचानक बाइक पर सवार दो युवकों में से एक युवक ने सचिन के पीठ में चाकू मार दिया। हमला करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। गनीमत रहा कि चाकू सचिन के पीठ के दाहिने हिस्से में मांस पर लगा।
हमलावर फरार
Maharaj Ganj : परिजनों ने घायलावस्था में उसे सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में कोठीभार प्रभारी थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने बताया कि मामला जानकारी में है। जांच-पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
RESOURCE : https://bit.ly/3UQoZqf