सार

Lumpy Virus 29 अगस्त से 03 सितंबर तक लंपी प्रभावित सात मंडल मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, मेरठ, आगरा, बरेली तथा झांसी छह दिवसीय अभियान चलाने को कहा है। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के मुताबिक इन मंडलों में टीम 9 का गठन किया गया है ताकि यहां की स्थिति का सही तरह से आकलन किया जा सके।

विस्तार

लंपी रोग से प्रभावित 7 मंडलों में आज से टीम-9 के नोडल अधिकारी तेजी से कार्य शुरू करेंगे। देखा जाएगा कि किस मंडल की स्थिति कैसी है और इसकी सूचना शासन को प्रेषित की जाएगी। इस अभियान में लंपी केप्रसार को पूरी तरह से रोकने की कवायद की जाएगी Lumpy Virus।

29 अगस्त से 03 सितंबर तक लंपी प्रभावित सात मंडल मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, मेरठ, आगरा, बरेली तथा झांसी छह दिवसीय अभियान चलाने को कहा है। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के मुताबिक इन मंडलों में टीम 9 का गठन किया गया है ताकि यहां की स्थिति का सही तरह से आकलन किया जा सके। साथ ही इन मंडलों में तेजी से काम शुरू कर इस बीमारी को Lumpy Virus।

फैलने से रोका जा सके। सभी मंडलों में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो सोमवार से मंडलों में काम शुरू कर देंगे। इन मंडलों को लेकर विभाग इतना गंभीर है कि इन मंडलों के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं। नोडल अधिकारियों को भी इन मंडलों में ही रात्रि प्रवास करने के निर्देश दिए गए हैं

इस योजना पर होगा काम

सभी नोडल अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। खास तौर पर गोवंश की सुरक्षा, आवश्यक औषधियां आदि की स्थिति देखेंगे। गो आश्रय स्थलों में भी देखा जाएगा कि वहां भूसा, चारा तथा पेयजल की व्यवस्था कैसी है। पशुपालकों के साथ बैठक करेंगे। यह देखेंगे कि यदि कहीं इस बीमारी से संक्रमित पशु की मौत हो गई है तो शव का निस्तारण प्रोटोकॉल के तहत हो रहा है या नहीं Lumpy Virus।
17.50 लाख वैक्सीन की भी व्यवस्था की जा रही है जिसका अभियान तेज करने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों के कंधों पर होगी। हरियाणा की सीमा से सटे होने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस रोग के फैलने का खतरा ज्यादा है। ऐसे में वहां चिकित्सकों के साथ पैरावेट्स और गो-सेवकों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा Lumpy Virus।

ये है टीम 9

टीम-09 में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह अध्यक्ष रहेंगे। इनके अलावा अपर मुख्य सचिव, डा. रजनीश दुबे एवं पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक कुणाल सिल्कू को मुरादाबाद मंडल, दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील को सहारनपुर, , विशेष सचिव पशुधन देवेन्द्र पांडेय को अलीगढ़,, विशेष सचिव दुग्ध विकास राम सहाय यादव को मेरठ, संयुक्त निदेशक डा. अरविंद कुमार सिंह को आगरा, आजमगढ़ के अपर निदेशक डा. तरुण कुमार तिवारी को बरेली तथा डा. एसपी पांडेय को झांसी मंडल का नोडल अधिकारी नामित किया गया है Lumpy Virus।

Resource: https://bit.ly/3RdT7Jq