Lucknow: शादी तय होने से नाराज लड़की ने फांसी लगाकर जान दी, सुसाइड नोट में बॉडी को न जलाने की बात लिखी एचडीएफसी बैंक की एक कर्मचारी जिसकी शादी तय हो गई थी। इससे नाराज होकर उसने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला।
Lucknow: राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर की सेक्टर-डी कॉलोनी में शादी तय होने से नाराज प्रियंका श्रीवास्तव (28) ने सोमवार को फांसी लगा ली। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। कमरे से सुसाइड नोट मिला है।
काफी देर तक कमरे से न निकलने पर पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो वह फंदे से लटक रही थी।
Lucknow: प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के मुताबिक, प्रियंका श्रीवास्तव एलडीए कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। सोमवार को काफी देर तक कमरे से न निकलने पर पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो वह फंदे से लटक रही थी।
Lucknow: सूचना पर पहुंची पुलिस को पड़ताल के दौरान कमरे से सुसाइड नोट मिला। इसमें मोबाइल फोन के सिम कार्ड को यूज न करने व बॉडी को न जलाने की बात लिखी है।
ये भी पढ़ें : Haryana : महिला और दो बच्चियों की हत्या, बेड पर मिले शव, व्यापारी पति हिरासत में
युवती के परिजनों के मुताबिक, वह एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी थी।
Lucknow: युवती के परिजनों के मुताबिक, वह एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी थी। उसका विवाह 25 नवंबर को आगरा में होना था। इसके चलते नौकरी छोड़ दी थी। परिवार में भाई विवेक व दो बहने थीं। बड़ी बहन विवाहित है और प्रियंका सबसे छोटी थी। पुलिस के मुताबिक, युवती का भाई विवेक पत्नी के साथ दूसरे मकान में रहता है। उसकी पत्नी सीएमएस में अध्यापक है।
Resource : https://bit.ly/3UFYPpl