Gurugram Crime : गुरुग्राम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गांव लाखुवास में जमीन विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के मुंह पर बम फोड़ दिया इसके बाद उसके पेट में गोली मार दी। पीड़ित अपने खेत में पानी चलाने गया था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
व्यक्ति के मुंह पर बम फोड़ा व पेट में गोली मार दी।
Gurugram Crime : गुरुग्राम के सोहना के गांव लाखुवास में खेत में पानी चलाने गए व्यक्ति पर तीन-चार लोगों ने जानलेवा कर दिया। आरोपियों ने व्यक्ति के मुंह पर बम फोड़ा व पेट में गोली मार दी। बम और गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। जहां व्यक्ति लहूलुहान हालत में मिला। घायल व्यक्ति को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां से घायल को दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया है। घायल की बहन की शिकायत पर सोहना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार रात को भाई विजेंद्र खेतों में पानी देने के लिए गया था।
Gurugram Crime : दिल्ली निवासी अनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह थोड़े दिन पहले गांव लाखुवास अपने मायके में आई थी। उन्होंने बताया कि बीते रविवार रात को भाई विजेंद्र खेतों में पानी देने के लिए गया था। इसी दौरान जितेंद्र, अशोक, धीरेंद्र के साथ तीन चार लोगों ने मिलकर विजेंद्र को घेर लिया।
बम और गोली की आवाज सुनकर अनीता अपनी परिजनों के साथ मिलकर मौके पर पहुंचे जहां पर विजेंद्र लहूलुहान हालत में मिला।
Gurugram Crime : Gurugram Crime : उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले तो विजेंद्र के मुंह पर देसी बम फेंक दिया। इससे वह घायल हो गया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक आरोपियों ने उसके पेट में गोली भी मार दी। बम और गोली की आवाज सुनकर अनीता अपनी परिजनों के साथ मिलकर मौके पर पहुंचे जहां पर विजेंद्र लहूलुहान हालत में मिला।
ये भी पढ़ें… WhatsApp Server Down: व्हाट्सएप का सर्वर डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने में आ रही दिक्कत
Gurugram Crime : उन्हें वहां पहुंचा देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों का कहना है कि विजेंद्र का अपने भाई के साथ जमीन का विवाद चला आ रहा है कि इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gurugram Crime : पुलिस ने इस वारदात के दो आरोपियों जितेंद्र और अशोक को मंगलवार दोपहर राजीव चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों गुरुग्राम से कहीं बाहर भागने की फिराक में है।
Gurugram Crime : सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। सोहना के थाना प्रभारी उमेश ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिनों के कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। तीसरे फरार आरोपी धीरेंद्र की तलाश में दबिश दी जा रही है।