Gorakhpur : सिकरीगंज थाना क्षेत्र के महदेवा बाजार निवासी प्रिंस राय (20), शेषनाथ मौर्या (28), गांव के ही अभिषेक (17) के साथ एक ही बाइक से एक साल की बच्ची जान्ह्वी पुत्री शेषनाथ का इलाज कराकर खजनी से लौट रहे थे। अभी हरिहरपुर मोड़ के पास ट्रक ने टक्कर मार दी।
ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई।
Gorakhpur : गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मोड़ के पास बृहस्पतिवार शाम साढ़े छह बजे ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसे में एक किशोर घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिर पर चोट से मौत हुई है।
Gorakhpur : तीनों एक ही बाइक से गांव से निकले थे। हेलमेट नहीं लगाए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिर पर चोट से मौत हुई है। साथ में एक साल की बच्ची भी थी जो सुरक्षित है।
एक साल की बच्ची जान्ह्वी पुत्री शेषनाथ का इलाज कराकर खजनी से लौट रहे थे।
Gorakhpur : जानकारी के मुताबिक, सिकरीगंज थाना क्षेत्र के महदेवा बाजार निवासी प्रिंस राय (20), शेषनाथ मौर्या (28), गांव के ही अभिषेक (17) के साथ एक ही बाइक से एक साल की बच्ची जान्ह्वी पुत्री शेषनाथ का इलाज कराकर खजनी से लौट रहे थे। अभी हरिहरपुर मोड़ के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
और पढ़ें… Gorakhpur: फर्जी नंबर प्लेट गाड़ी पर लगा सामान बुक कर हड़पने वाला ट्रक मालिक सहित तीन गिरफ्तार
Gorakhpur : हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा। रास्ते में ही प्रिंस राय व शेषनाथ मौर्या की मौत हो गई, जबकि अभिषेक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है। मौत की खबर पाते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
Resource : https://bit.ly/3A74i0s