Gorakhpur : कोल्हुई कस्बे का एक युवक मंगलवार रात गोरखपुर से कुछ युवकों को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट के लिए निकला और गायब हो गया।
गोरखपुर से सवारी लेकर लखनऊ के लिए निकला कोल्हुई का कार चालक इरफान गायब
Gorakhpur : जानकारी के अनुसार इरफान नाम का युवक गोरखपुर रेलवे स्टेशन से तीन युवक ये कह कर कार बुक करते है कि भोर में चार बजे हम लोगों का एक दोस्त फ्लाइट से आ रहा है उसी को लेकर वापस आना है। इरफान 9 हजार किराए में जाने के लिए तैयार हो जाता है। इन युवकों से मोबाइल नंबर लेकर अपने दोस्त को देकर इरफान लखनऊ के लिए निकल लेता है। कुछ समय बाद जब इरफान के नंबर पर फोन कर उसका दोस्त लोकेशन जानना चाहा तो नंबर रिसिब नही हुआ तो उन युवकों के नंबर पर काल करता है। लेकिन कोई भी नंबर रिसिब नही हुआ।
ये भी पढ़ें : Kanpur : जिस ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल परिवार वाले विमलेश पर कर रहे थे वह खराब था। एक परिवार डेढ़ साल से आयकर अधिकारी की..
गोंडा में लावारिस मिली कार पर खून के निशान
Gorakhpur : कई बार प्रयास के बाद जब बात नही हुई तो इसकी जानकारी मालिक ने इरफान के परिजनों को देकर फोन करने को कहा। परिजन भी प्रयास करते रहे लेकिन संपर्क नही हो पाया। अब दो दिन बाद सूचना मिली कि कार लावारिश हाल में गोंडा रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी मिली है। जिसमे खून के निशान पाए गए है और इरफान का पता नही है।परिजन गोंडा के लिए निकल लिए है। कुछ युवकों ने मंगलवार की देर रात Gorakhpur के रेलवे स्टेशन पर तकरीबन 10 बजे तीन युवकों ने इरफान की कार बुक किया। बातचीत में उन्होंने ड्राइवर से कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट जाना है। सुबह 4 बजे की फ्लाइट से एक दोस्त आ रहा है उसको रिसीव करके वापस Gorakhpur आने के बाद नेपाल घूमने जाने का प्लान है। इरफान उन तीनो युवकों को लेकर लखनऊ के लिए निकल गया। करीब 40 मिनट बाद इरफान ने अपने एक दोस्त को उन्ही तीनों में से एक नंबर से फोन कर कहा कि इनके पास पैसे नहीं हैं। ये लोग एटीएम लिमिट खत्म होने की बात कर रहे हैं। जो रात के 12 बजे के बाद एक्टिवेट होगा और मेरे नंबर पर रिचार्ज करवा दो। फास्ट टैग में भी पैसे नही हैं। इतना कहकर इरफान ने कहा ये नंबर इन्ही लोगों का है सेव कर लेना। इसके बाद जब फोन कटा तो ड्राइवर से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जब काफी समय बीतने के बाद इरफान से कोई संपर्क नहीं हो पाया तो गाड़ी मालिक और दोस्त परेशान हो गए और सुबह इसकी शिकायत पुलिस से की। अब दो दिन बाद सूचना मिली कि कार लावारिश हाल में गोंडा रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी मिली है। जिसमे खून के निशान पाए गए है और इरफान का पता नही है।परिजन गोंडा के लिए निकल लिए है।
Resource : https://bit.ly/3rmgkhL