Gorakhpur : गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर मनिकौरा चौराहे के पास रविवार को एक हादसा हो गया। सड़क पार कर रहे एक दस साल के मासूम बालक को किसी गाड़ी ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल बालक को परिजन इलाज के लिए ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क पार कर रहे एक दस साल के मासूम बालक को किसी गाड़ी ने ठोकर मार दी।
Gorakhpur : रविवार को मनिकौरा निवासी रामजीत कन्नौजिया का 10 वर्षीय बेटा प्रिंस रोड पार कर रहा था।। इसी बीच सोनौली की तरफ जा रहे किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें : Kanpur : कानपुर में शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में 26 लोगों की मौत ….
लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। इस संबंध में एसओ सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि हादसे में बच्चे की मौत की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Resource : https://bit.ly/3SylJy3