GORAKHPUR : चौरीचौरा (गोरखपुर)। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के मुंडेरा बाजार में स्थित सीएचसी के पास फल के गोदाम में सोमवार की रात में बिजली के शार्ट सर्किट आग लग गई। जिससे काफी नुकसान हुआ है। चौरीचौरा (गोरखपुर)। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के मुंडेरा बाजार में स्थित सीएचसी के पास फल के गोदाम में सोमवार की रात में बिजली के शार्ट सर्किट आग लग गई।
ये भी पढ़ें : Agra: आतिशबाजी से दो मंजिला जूते के गोदाम में लगी आग, लपटें देख लोगों में मची अफरातफरी
GORAKHPUR : थानाक्षेत्र के ग्राम भगवानपुर के टोला तुलसीपुर निवासी श्रवण गुप्ता पुत्र महाजन गुप्ता का फल का दुकान सीएचसी के सामने है। उसके पास ही फल का गोदाम है। छठ पूजा के लिए काफी मात्रा में फल गोदाम लाकर रखा गया था। आग लगने एक लाख रुपए नुकसान हुआ है। आसपास के लोगों ने आग को बुझवा दिया।
Resource : https://bit.ly/3D6Rg3x