सार
childrens जिला समन्वयक एमडीएम दीपक पटेल ने कहा कि खाद्य सुरक्षा भत्ता के मद में 11 करोड़ रुपये शासन से मिले हैं। इन्हें भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 97 हजार बच्चों के खाते में धनराशि भेजी जानी है childrens ।
विस्तार
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 97 हजार बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता मिलने की राह आसान हो गई है। शासन ने अभिभावकों के बैंक खातों में धनराशि भेजने के लिए 11 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। जिसके बाद से विभाग ने धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है childrens ।
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एमडीएम बनाने का प्रावधान है। मगर, कोरोना महामारी या गर्मी की छुट्टी की वजह से विद्यालयों के बंद रहने के दौरान एमडीएम नहीं बना। बच्चे कुपोषण का शिकार न हों इसे लेकर सरकार ने इन्हें प्रति छात्र के अनुसार खाद्य सुरक्षा भत्ता देने का निर्णय लिया है childrens ।
इस कड़ी में अप्रैल-अगस्त के बीच प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले प्रति छात्र को 636 रुपये और उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र को 901 रुपये की दर से धनराशि भेजी जानी है। शासन की ओर से पूर्व में इसके लिए 18 करोड़ की धनराशि जारी की गई थी childrens ।
इसके तहत 2,713 परिषदीय स्कूल, मदरसा, समाज कल्याण विभाग से संचालित सहित अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाले 3.54 लाख विद्यार्थियों को धनराशि भेजी गई। बाकी 97 हजार विद्यार्थियों के लिए विभाग की ओर से शासन को पत्र भेजा गया था। अब धनराशि आवंटित हुई है।
जिला समन्वयक एमडीएम दीपक पटेल ने कहा कि खाद्य सुरक्षा भत्ता के मद में 11 करोड़ रुपये शासन से मिले हैं। इन्हें भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 97 हजार बच्चों के खाते में धनराशि भेजी जानी है।
Resource: https://www.amarujala.com/gorakhpur/97-thousand-children-will-soon-get-food-security-allowance