Ghaziabad : 19 वर्षीय छात्रा गुलफ्शा ने अपने प्रेमी समीर को पहला फोन बुधवार रात करीब नौ बजे किया और घरवालों द्वारा हत्या की साजिश रचने की बात बताई। इसके बाद दूसरा फोन रात में ही करीब तीन बजे किया था।
परिजन छात्रा के शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे कि प्रेमी पुलिस के पहुंच गया
Ghaziabad :गाजियाबाद नगर कोतवाली के कैला भट्टा में प्रेमी से नाता न तोड़ने पर मां और दो भाइयों ने मिलकर कथित तौर पर तकिये से मुंह दबाकर 19 वर्षीय छात्रा की हत्या कर दी। गुरुवार सुबह परिजन छात्रा के शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे कि प्रेमी पुलिस के पहुंच गया और हॉरर किलिंग का आरोप लगाया। पुलिस पूछताछ में देर शाम छात्रा के भाइयों ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस हत्यारोपी मां की तलाश कर रही है।
पुलिस पूछताछ में देर शाम छात्रा के भाइयों ने जुर्म कबूल कर लिया,
Ghaziabad :पुलिस के मुताबिक, कैला भट्टा की गली नंबर-4 में रहने वाली छात्रा गुलफ्शा का मस्जिद कंपाउंड डासना गेट निवासी समीर सलमानी से प्रेम प्रसंग था। छात्रा के परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने ऐतराज जताया और छात्रा को हिदायत दी कि वह समीर से नहीं मिलेगी। इसके बावजूद गुलफ्शा और समीर का मिलना-जुलना जारी रहा।
भाई जहर का इंजेक्शन लाया है, आज रात ये मुझे मार देंगे’, छात्रा की मौत से पहले प्रेमी के फोन में रिकॉर्ड हुईं बातें
Ghaziabad :समीर सलमानी का आरोप है कि बुधवार रात करीब नौ बजे गुलफ्शा ने उसे फोन करके बताया कि परिवार वालों ने उसकी हत्या की साजिश रच ली है। भाई उसे मारने के लिए जहर का इंजेक्शन भी ले आया है। रात में घरवाले उसे मार डालेंगे। समीर के मुताबिक, उसने सोचा कि घरवाले ऐसा क्यों करेंगे। लिहाजा उसने सुबह होने पर पुलिस की मदद से उसे घर से निकलवाने की बात कह दी।
कॉल चालू थी, कमरे में आए घरवालों की बात हो गई रिकॉर्ड
Ghaziabad :समीर सलमानी का कहना है कि रात करीब तीन बजे गुलफ्शा ने उसे फिर से फोन किया। उसने दोहराया कि आज उसकी मौत निश्चित है। घरवाले उसे तीन दिन से तड़पा रहे हैं। समीर के मुताबिक, इसी बीच गुलफ्शा के भाई और मां उसके कमरे में आ गए उसके साथ मारपीट करने लगे। कॉल चालू थी, लिहाजा परिजनों की बातचीत भी रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद मां शमशीदा तथा भाइयों तौहीद और मोहीद उर्फ दानिश ने गुलफ्शा की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें… Basti : में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।
Ghaziabad :छात्रा ने अपने प्रेमी को पहला फोन बुधवार रात करीब नौ बजे किया और घरवालों द्वारा हत्या की साजिश रचने की बात बताई। इसके बाद दूसरा फोन रात में ही करीब तीन बजे किया। पुलिस का कहना है कि अगर समीर पुलिस को सूचना दे देता शायद छात्रा की जान बच सकती थी।
Resource : https://bit.ly/3FJjsfX