Delhi NCR : गुरुग्राम के इफ्को चौक के पास सोमवार की शाम सूटकेस में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला के शव की पहचान करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी की हत्या के बाद हत्यारे पति राहुल ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए बाजार से 1100 रुपये में सूटकेस खरीदा था। आरोपी तक पहुंचने में ई-रिक्शे वाले ने व सीसीटीवी फुटेज ने भी पुलिस की काफी मदद की। जिस समय आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त उसकी एक वर्षीय बेटी भी कमरे में ही सो रही थी। सूटकेस में शव रखने के बाद आरोपी उसे लेकर बाहर खड़ा था। इतने में ई-रिक्शा वाला दिखा, जिससे उसने इफ्को चौक तक चलने के मुंह मांगे 200 रुपये दे दिए।
हत्याकर सीधे सूटकेस लेने गया बाजार, शव ठिकाने लगाने को दी मुंह मांगी कीमत
Delhi NCR : पुलिस के मुताबिक, बीते सोमवार को इफ्को चौक के पास सूटकेस में महिला का शव मिला था। इसकी सूचना पुलिस को एक ऑटो रिक्शा चालक ने दी थी। इस पर मामला दर्ज करते हुए डीएलएफ फेज-4 थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इसी क्रम में पुलिस ने विभिन्न स्त्रोत से जानकारी एकत्र करते हुए अगले दिन ही महिला की पहचान मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर की निवासी 20 वर्षीय प्रियंका के रूप में की थी।
शुरुआत में ही पति पर हो गया संदेह
Delhi NCR : महिला अपने पति के साथ सिरहौल गांव में किराए पर रहती थी। इसके बाद पुलिस का शक सबसे पहले मृतका के पति पर ही गया। क्योंकि आरोपी की तरफ से पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई थी। पुलिस ने आरोपी राहुल को अगले ही दिन मंगलवार को सिरहौल गांव से ही हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने घरेलू कलह के चलते पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की है।
ये भी पढ़ें : Firozabad : फिरोजाबाद में दो मंजिला मकान ढह गया। मलबे में दबने से महिला की मौत हो गई
Delhi NCR : आपको बता दें कि गुरुग्राम के इफ्को चौक के पास सोमवार शाम को एक लावारिस सूटकेस से महिला का शव बरामद हुआ था। उस समय महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। सोमवार शाम करीब चार बजे इफ्को चौक के पास एक बड़ा सूटकेस पड़ा मिला था। सूटकेस के आसपास लावारिस कुत्ते घूम रहे थे।
कुत्तों के बार-बार सूटकेस को सूंघने की घटना को लेकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
Delhi NCR : कुत्तों के बार-बार सूटकेस को सूंघने की घटना को लेकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-18 पुलिस ने किसी विस्फोटक की आशंका से घेराबंदी के बाद आसपास से लोगों को दूर हटा दिया। मौके पर बम निरोधी दस्ते को भी बुला लिया गया। इसी बीच सूटकेस को खोला गया तो उसमें महिला का शव मिला। सूटकेस के अंदर महिला के कुछ कपड़े भी रखे थे।

सूटकेस को घसीटते हुए ले गया था
Delhi NCR : पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद शव को नग्न अवस्था में सूटकेस में भरकर ई-रिक्शा से सरहौल गांव से इफ्को चौक पहुंचा। आरोपी ने शव को जिस स्थान पर फेंका था, उससे कुछ दूर पहले ही वह उतर गया था और शव से भरा सूटकेस घसीटता हुआ झाड़ियों तक ले गया था। वहीं, पुलिस को यह भी शक है कि महज मामूली झगड़े के चलते आरोपी ने इतने बड़े हत्याकांड को कैसे अंजाम दे दिया। इन तमाम रहस्यों से पर्दा आरोपी की रिमांड पर होने वाली पूछताछ से ही उठेगा।
महिला के गुप्तांग पर भी पाई गईं चोटें
Delhi NCR : पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान मूलरूप से यूपी के सुल्तानपुर निवासी 20 वर्षीय प्रियंका के रूप में की गई है। महिला ने पिछले साल दो फरवरी को राहुल नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। तीन दिन पहले घरेलू कलह में राहुल ने ही अपनी प्रियंका की गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर कई जगह जलने के निशान भी मिले थे। इसके अलावा उसके गुप्तांग पर भी चोट मारी गई थी।
Resource : https://bit.ly/3gov2m7