IND vs ZIM 3rd ODI इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए और जिम्बाब्वे को जीत के लिए 290 रन का लक्ष्य दिया लेकिन सिकंदर रजा की शतक के बावजूद मेजबान टीम जीत के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क IND vs ZIM 3rd ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला गया। भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने शुभमन गिल के 130 रनों की दमदार पारी के दमपर 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के लिए 290 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे ने अच्छी कोशिश की और सिकंदर रजा ने शतकीय पारी भी खेली, लेकिन ये टीम 49.3 ओवर में 276 रन पर आउट हो गई और उसे 13 रन से हार मिली। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए वनडे सीरीज जीत ली। शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया IND vs ZIM।
जिम्बाब्वे की पारी, रजा ने लगाया शतक
290 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की तरफ से ताकुद्ज़्वानाशे कैटानो और इनोसेंट काइया ने पारी की शुरुआत की लेकिन जल्द ही इनोसेंट 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें चाहर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। ताकुद्ज्वानाशे कैटानो 12 रन बनाने के बाद रिटायर्ड आउट होने के बाद वापस लौटे। 45 रन बनाने के बाद शीन विलियम्स अक्षर पटेल की गेंद पर lbw होकर वापस लौटे। टोनी मुनयोंगा को 15 रन पर आवेश खान ने केएल राहुल के हाथों कैच करवाया IND vs ZIM।
16 रन पर अक्षर ने कप्तान रेजिस चकबवा को अपनी ही गेंद पर कैच कर वापस जाने पर मजबूर किया। 12 रन के स्कोर पर रिटायर हर्ट होने के बाद मैदान पर वापस लौटे कैटानो ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 13 रन पर कुलदीप यादव की गेंद पर ईशान ने उनको स्टंप किया। दीपक चाहर के खिलाफ बड़ा शॉट् लगाने की कोशिश में रियान बर्ल अपना विकेट गंवा बैठे। 61 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से सिकंदर रजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। सिकंदर रजा ने 87 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और ये उनके वनडे करियर का तीसरा शतक रहा। इवांस 28 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। रजा को शार्दुल ठाकुर 115 रन पर गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में आवेश खान ने तीन, जबकि दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक सफलता हासिल की IND vs ZIM।
भारत की बल्लेबाजी, शुभमन गिल का शतक
भारत ने शुभमन गिल के शानदार शतक और ईशान किशन के अर्धशतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए। इससे पहले कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने पहुंचे। दूसरे वनडे में जल्दी विकेट गंवाने वाले राहुल इस मैच में संभलकर बल्लेबाजी करते दिखे। धवन के साथ मिलकर उन्होंने 13वें ओवर में बिना किसी नुकसान को टीम के स्कोर को 50 रन के स्कोर तक पहुंचाया IND vs ZIM।
राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूके और 30 रन पर ब्रैड इवान्स की गेंद पर बोल्ड हो कर वापस लौटे। दूसरे विकेट के रूप में धवन आउट हुए। उन्हें ब्रैड इवान्स ने विलियम्स के हाथों कैच करवाया। उन्होंने 40 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के रूप में ईशान किशन 50 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि दीपक हुड्डा बिना खाता खोले आउट हो गए। 5वें विकेट के रूप में सैमसन 15 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया को छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा। उन्हें 1 रन के निजी स्कोर पर न्याउची ने आउट किया। 7वें विकेट के तौर पर गिल 130 रन बनाकर आउट हुए IND vs ZIM।
टीम इंडिया में 2 जबकि जिम्बाब्वे में 1 बदलाव
टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव जबकि जिम्बाब्वे एक बदलाव के साथ उतरी। टीम इंडिया में प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज के स्थान पर आवेश खान और दीपक चाहर की वापसी हुई जबकि जिम्बाब्वे में टॉनी मुनयोंगा को शामिल किया गया IND vs ZIM।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, आवेश खान IND vs ZIM।
जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
ताकुद्ज्वानाशे कैटानो, इनोसेंट काइया, टोनी मुनयोंगा, रेजिस चकबवा (कप्तान), सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।
Resource: https://www.jagran.com