GORAKHPUR NEWS विद्यार्थियों को लेकर पर्यटन पर निकली बस पलटी, 40 चोटिल
गोरखनाथ मंदिर से लौटते समय देवरिया-सलेमपुर हाईवे पर हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
खुखुंदू। देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर टड़वा गांव के पास सोमवार की देर शाम शिक्षक दिवस पर पर्यटन के लिए निकले विद्यार्थियों की बस लौटते समय अचानक जानवर आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की रफ्तार धीमी होने के कारण करीब 40 छात्रों को हल्की चोटें आईं। जबकि दो विद्यार्थियों को गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
सिवान कस्बा के उसरी हसनपुरा मोहल्ले में स्थित एक कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों सहित करीब 57 लोग सुबह बस में सवार होकर शिक्षक दिवस के अवसर पर कुशीनगर और गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर घूमने के बाद देर शाम लौट रहे थे। वे अभी खुखुंदू थाना क्षेत्र के टड़वा गांव के पास पहुंचे थे कि कोई जानवर सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
बस पलटने पर हुई तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। बस के अंदर फंसे विद्यार्थी चीखने-चिल्लाने लगे। यह देखकर ग्रामीण विद्यार्थियों को बस से बाहर निकालने में जुट गए। किसी तरह उन्हें निकाला गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सिपाहियों को लेकर मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने गंभीर रूप से घायल मुस्कान को जिला अस्पताल पहुुंचाया।

ALSO READLucknow Hotel Fire: हजरतगंज के होटल में लगी भीषण आग में अब तक चार की मौत की खबर, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

ये हैं घायल छात्र

GORAKHPUR NEWS मुस्कान, संजना, वंदना, अंजना, शालू शर्मा, प्रज्ञा कुमार, मधु, कविता, प्रीतम कुमार, रोहित कुमार, आशीष कुमार, विशाल कुमार, वासदेव, रवि, मिथिलेश, अमित सहित 40 विद्यार्थियों को चोटें आई थीं।

घायल विद्यार्थियों के लिए देवदूत बने ग्रामीण और पुलिस

GORAKHPUR NEWS खुखुंदू। बस पलटने के बाद विद्यार्थी बाहर निकलने के लिए रोते-बिलखते गुहार लगा रहे थे। वे सहमे हुए थे। इसी बीच देवदूत बनकर ग्रामीण और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस का शीशा तोड़कर काफी मशक्कत के बाद विद्यार्थियों को बारी-बारी से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उधर, पुलिस विद्यार्थियों को निजी वाहन से उन्हें घर पहुंचाने के प्रयास में जुट गई। एसओ नवीन चौधरी ने बताया कि बस पलटने से कुछ विद्यार्थियों को हल्की चोटें आई हैं। उन्हें घर भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है।

RESOURCE ….https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/deoria/bus-fell-down-40-students-injured-deoria-news-gkp4495022100?src=story-related-auto